कोरोना से खुद की रक्षा करने के लिए कई लोग हल्दी का नियमित रूप से सेवन करने लगे हैं। रोग-प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए कई लोगों ने हल्दी के सेवन की मात्रा को भी बढ़ा दिया है लेकिन किसी भी चीज की अति अच्छी नहीं होती है। ऐसे ही हल्दी का ज्यादा सेवन करने के भी अपने नुकसान हैं। गर्मियों में हल्दी के नुकसान बढ़ जाते हैं क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है इसलिए एक तय मात्रा में ही इसका सेवन किया जाना चाहिए।
#Coronavirus #TurmericSideEffects